
मीरपुर। इओइन मोर्गन के नाबाद शतक के दम पर इंग्लैंड ने उतार चढ़ाव भरे दूसरे एक दिवसीय मैच में बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।
बांग्लादेश ने विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम [76] और इमरूल काएस [63] के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 260 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था जिसे जवाब में इंग्लैंड ने मोर्गन [नाबाद 110] के शतक की बदौलत सात गेंद शेष रहते आठ विकेट पर 261 रन बनाकर मैच जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड ने एक समय 24वें ओवर तक सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक [60] सहित चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन मोर्गन और मैट प्रायर [42] ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन जोड़कर पारी को संवारा।
अब्दुर रज्जाक ने प्रायर को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा। इंग्लैंड ने इसके बाद जल्दी जल्दी तीन विकेट और गंवाए लेकिन मोर्गन ने टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 104 गेंद की अपनी धमाकेदारी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे।
बांग्लादेश ने विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम [76] और इमरूल काएस [63] के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 260 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था जिसे जवाब में इंग्लैंड ने मोर्गन [नाबाद 110] के शतक की बदौलत सात गेंद शेष रहते आठ विकेट पर 261 रन बनाकर मैच जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड ने एक समय 24वें ओवर तक सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक [60] सहित चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन मोर्गन और मैट प्रायर [42] ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन जोड़कर पारी को संवारा।
अब्दुर रज्जाक ने प्रायर को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा। इंग्लैंड ने इसके बाद जल्दी जल्दी तीन विकेट और गंवाए लेकिन मोर्गन ने टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 104 गेंद की अपनी धमाकेदारी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें