शुक्रवार, 5 मार्च 2010
क्या ढोंगी बाबा के पास है जयपुर से गायब लड़की
नई दिल्लीइच्छाधारी ढोंगी बाबा राजीव रंजन द्विवेदी के कारनामों के रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब उसके कब्जे में जयपुर से गायब हुई एक लड़की के होने के मामले का खुलासा हुआ है। लापता लड़की के बारे में बाबा से पता लगाने के लिए जयपुर पुलिस की टीम गुरुवार को दिल्ली के साकेत थाने पहुंची। गायब लड़की ने बाबा के मोबाइल फोन से आखिरी बार अपने घर वालों से बात की थी, इसी आधार पर जयपुर पुलिस राजधानी दिल्ली पहुंची है। जयपुर पुलिस के मुताबिक, गत 23 दिसंबर को श्यामनगर की रहने वाली 20 वर्षीय कृपा अग्रवाल को पड़ोस में रहने वाला युवक नफीस भगा ले गया था। तब से उसका मोबाइल बंद हैं। 29 और 30 दिसंबर को कृपा ने दिल्ली से जयपुर अपनी मां से मोबाइल नंबर 9718940748 से बातचीत की थी। बातचीत में उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से दिल्ली आई है। कुछ महीने बाद वह मिलने के लिए घर आएगी। उसके बाद से यह नंबर भी बंद पड़ा है। जांच में पता चला कि यह नंबर ढोंगी बाबा का है। बाबा ने शिव मूरत द्विवेदी के नाम से खानपुर वाले पते पर यह नंबर लिया था। इसके बाद पुलिस टीम के साथ जनवरी में कृपा का भाई बाबा को ढूंढता हुआ दिल्ली पहुंचा था। बाबा ने उसे एक स्थान पर अकेला बुलाया। बाबा ने उसे वापस लौट जाने को कहा और 15 दिनों के अंदर उसकी बहन को वापस घर भेजने का दावा किया था। लेकिन अब तक न तो युवती और न ही उसे भगाकर लाने वाले युवक का कोई अता-पता है। बाबा के पकड़े जाने की खबर आने के बाद पुलिस टीम दोबारा बाबा की तलाश में दिल्ली आई। जयपुर की इस घटना के सामने आने से उस आरोप की पुष्टि होती है कि ढोंगी बाबा ने सेक्स रैकेट का जाल देशभर में फैला रखा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें