मई को प्रस्तावित बीएड की प्रवेश परीक्षा में इस साल स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र नहीं बैठ सकेंगे। लविवि प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्नातक में 45 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं। चूंकि स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम पांच मई तक घोषित नहीं हो सकेगा। ऐसे में वह परीक्षा के लिए अर्ह नहीं होंगे। विवि प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर यह सूचना जारी करके उन हजारों छात्रों का भ्रम दूर करने का प्रयास किया है, जो इस बात को लेकर असमंजस में थे और अपनी परेशानी को लेकर विवि के चक्कर काट रहे थे। दरअसल वर्ष 2007 में कानपुर विवि ने बीएड की परीक्षा अगस्त में और 2008 में आगरा विवि ने अक्टूबर में आयोजित कराई थी। तब तक छात्रों का स्नातक का परिणाम आ गया था इसके चलते स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को भी परीक्षा देने का मौका मिल गया था। इस बार लविवि बीएड परीक्षा सही समय पर यानी मई के पहले हफ्ते में करा रहा है, इसलिए परीक्षा वही दे सकेंगे जिन्होंने बीते वर्ष या उससे पहले स्नातक पूरा किया है।
}
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें