बुधवार, 10 मार्च 2010
कैप्टन गुलाब सिंह सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार
पहले चार स्थानों में से तीन पर सेना का कब्जा मेरठ, जागरण संवाददाता : सेना की रिमाउंट एंड वेटनरी कोर (आरवीसी) स्थित आर्मी इक्यूस्ट्रेन नोड ट्रेनिंग सेंटर मेरठ में मंगलवार को राष्ट्रीय इक्यूस्ट्रेन (घुड़सवारी) प्रतियोगिता के आखिरी दिन शो जंपिंग हुई। तीन दिन चली प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार सेना के आनरेरी कैप्टन गुलाब सिंह रहे। गुलाब सिंह के जोरदार प्रदर्शन से उनका राष्ट्रीय टीम में स्थान सुरक्षित हो गया है। इसी के साथ एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम के चयन का चौथा दौर भी पूरा हुआ। सेना घुड़सवारी के आरवीसी ट्रेनिंग सेंटर और कालेज स्थित नोड में शो जंपिंग का आयोजन किया गया। शो में सेना का जोरदार प्रदर्शन रहा है। सेना के प्रबल दावेदारों ने आखिरी दिन भी जोरदार प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी विशेषज्ञों स्काटलैंड जुट्टा केश्वुला और कर्सिस्टना केलिंगपर तथा थाईलैंड से टोप पनटेप की देखरेख में ड्रेसेज, क्रास कंट्री और शो जंपिंग की हुई प्रतियोगिता में आनरेरी कैप्टन गुलाब सिंह पहले, दूसरे स्थान पर ले कर्नल आर. पट्टू, तीसरे स्थान पर एम. एस. राठौड़ तथा चौथे स्थान पर रिसालदार सुनील कुमार रहे। अर्जुन घोड़े पर सवार आनरेरी कैप्टन गुलाब सिंह पांच चरणों में होने वाली प्रतियोगिता व एशियाई खेलों के लिए चयनित होने वाली टीम की चयन प्रक्रिया में टाप पर चल रहे हैं। चयन का अंतिम चरण भी मेरठ में ही होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें