
एंजिलिस में 82वें एकेडमी अवार्ड्स में हालीवुड सिनेमा में श्रेष्ठता के पैमाने बदलते नजर आए। फिल्म द हर्ट लाकर की निर्देशक कैथरीन बिगेलो ने जब सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की ट्राफी जीती, तो इतिहास रच गया। पहली बार आस्कर के मंच पर कोई महिला यह पुरस्कार पा रही थी। सौंवे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर यह दुनिया में कामयाबी का एक नया हस्ताक्षर था।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें