Powered By Blogger

सोमवार, 8 मार्च 2010

इंडियन प्रिमिअर जीतेगी राजस्थान रायल

जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र के करीब आने पर बालीवुड अभिनेत्री और राजस्थान रायल्स टीम की सह मालिक शिल्पा शेट्टी ने रविवार को उम्मीद जताई कि शेन वार्न की अगुआई वाली उनकी टीम एक बार फिर टूर्नामेंट जीतने की पहले साल की उपलब्धि को दोहरा पाएगी। वर्ष 2008 में पहला टूर्नामेंट जीतने वाली राजस्थान की टीम पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही थी। शिल्पा ने कहा, हम पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में इंडियन प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर रहे थे। मगर हम पहले सत्र में चैंपियन थे और उम्मीद करती हूं कि तीसरे टूर्नामेंट में टीम फिर आगे बढ़ेगी। शिल्पा यहां रायल्स के सह मलिक और अपने पति राज कुंद्रा के साथ पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई थी।
ननीस भारत रवाना मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के डर्क ननीस इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ जुड़ने के लिए भारत के लिए रवाना हो गए और इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह भारत में सुरक्षित महसूस करते हैं। पिछले कुछ हफ्तों से चल रही सुरक्षा चिंताओं के बावजूद नानेस ने द हेराल्ड सन से कहा, मैं हमेशा ही भारत में अच्छा महसूस करता है। अगर आप सुरक्षित महसूस करते होते हो तो शायद आप सुरक्षित हो। लेकिन सचाई अलग भी हो सकती है। मैं खुद फैसला नहीं कर पा रहा था, लेकिन सौभाग्य से आस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ ने काफी जांच की है और हमारे लिए सुरक्षा मुहैया कराने पर जोर दे रहा है।

1 टिप्पणी: