
21 जनवरी से महंगा होगा रेल का सफर
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे के स्लीपर क्लास में 6 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ेगा। सेकेंड क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर रेल भाड़े का इजाफा होगा। एसी प्रथम क्लास में प्रति किलोमीटर 10 पैसे किराए में इजाफा होगा। जबकि एसी-3 में 3 पैसा प्रति किलोमीटर का किराया बढ़ेगा। एसी चेयरकार में 10 पैसा प्रति किलोमीटर का इजाफा किया जाएगा। सेकेंड क्लास का किराया 2 पैसे/प्रति किराया बढ़ाया गया है।
बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि बजट के दौरान रेल भाड़े में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे का खर्चा बढ़ा, लेकिन किराया अब तक नहीं बढ़ाया गया था। इसलिए रेल किराया बढ़ाने की जरूरत है।
बढ़ा हुआ किराया इस प्रकार है:-
-स्लीपर क्लास-6 पैसे प्रति किमी
-एसी 3-3 पैसे प्रति किमी
-एसी सेकेंड क्लास-2 पैसे प्रति किमी
-एसी चेयरकार-10 पैसे प्रति किमी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें