Powered By Blogger

शनिवार, 12 जनवरी 2013


रेप पीड़ित से शादी कर सब-इंस्पेक्टर ने पेश की मिसाल

अहमदाबाद। आप किसी फिल्म में ही देखे होंगे की किसी लड़की के साथ रेप हुआ हो और किसी ने उसे अपनाकर मिसाल पेश की हो। जबकि कहानी को हकीकत में बदलने की हिम्मत शायद ही किसी में हो लेकिन आपको बता दें कि गुजरात के एक सब-इंस्पेक्टर ने रेप पीड़िता से शादी कर एक मिसाल पेश की। यह बात भले ही 30 साल पहली की हो। लेकिन उन्होंने आज तक एहसास नहीं होने दिया कि उस लड़की को अपना जीवन साथी बनाकर कोई एहसान किया है। अक्सर दुष्कर्म की घटनाओं के मामलों में पुलिसवालों को उनकी लापरवाही के लिए अक्सर कोसा जाता है।
इस तरह हुई शादी
जूनागढ़ के एक गांव में 19 साल की एक दलित लड़की के साथ पांच लोगों ने दुष्कर्म किया था। लड़की के साथ उसके घरवालों को लगा कि अब उसका कभी भी घर नहीं बसेगा। यही सवाल लड़की ने मामले की जांच में गये पुलिस सब-इंस्पेक्टर से पूछा कि साहब अब मुझसे कौन शादी करेगा? उसकी बात सब-इंस्पेक्टर के दिल को झकझोर दिया। सब-इंस्पेक्टर ने उस लड़की से शादी करने का फैसला किया। ऐसा कर उसने पुलिसवालों के लिए नायाब मिसाल पेश की। आज दोनों खुशहाल पारिवारिक जीवन बिता रहे हैं। पुलिस सब-इंस्पेक्टर भी आज डीएसपी बन गए हैं। दिल्ली गैंग रेप की घटना के बीच चल रही बहस में यह लोगों को कुछ ठोस पहल करने की प्रेरणा देती है।
फैसला था मुश्किल
डीएसपी साहब का कहना है कि यह निर्णय अपने घरवालों को बताया, तो वे चौंक गए। एक राजपूत परिवार में दलित बहू उन्हें मंजूर नहीं थी, वह भी रेप पीड़ित। लेकिन उन्होंने लड़की से मंदिर में शादी की। उनकी पत्नी का कहना है कि मेरे पति ने मुझे समाज में स्थान दिलवाया। उन्होंने कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मुझ पर किसी तरह का एहसान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें