Powered By Blogger

गुरुवार, 11 मार्च 2010

ममता ने वाम नेताओं से लीड ले ली: लालू



नई दिल्ली। राजद अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद लोकसभा में गुरुवार को पूरी फार्म में नजर आए और रेल मंत्री के रूप में उनके कामकाज के खिलाफ श्वेतपत्र लाने वाली ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि महिला विधेयक पर उन्होंने वामपंथी दलों से बढ़त ले ली है और भविष्य में उनसे सहयोग की उम्मीद है।
इसके अलावा लालू ने युवा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कामकाज की भी सराहना की और कहा कि वह युवा नेता हैं और आगे बढ़ें, अच्छी बात है। महिला विधेयक पर लोकसभा में अपनी बात रखते हुए लालू ने माकपा नेता बासुदेव आचार्य द्वारा टोकाटाकी किए जाने पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यहां तीन यादवों की बात हो रही है , हम सब अपनी अपनी पार्टी के सुप्रीम हैं आपके यहां तो सब सुप्रीम खत्म हो गया है। आप न तो पाकिस्तान में हैं और न ही भारत में। ममता जी आपसे लीड ले गई हैं। इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं और भविष्य में भी सहयोग की उम्मीद करते हैं।
उनकी बातें सुनकर सत्ता पक्ष में बैठी ममता मंद मंद मुस्कुरा रही थीं। महिला विधेयक के विरोध में पिछले चार दिनों से बार बार आसन के समक्ष आने पर अध्यक्ष मीरा कुमार की नाराजगी पर भी उन्होंने कहा कि जब कोई नहीं सुनता है तो नजदीक जाना पड़ता है। इसको अन्यथा ना लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें