Powered By Blogger

बुधवार, 3 मार्च 2010

सचिन के बारे में जो आप नहीं जानते

- फैसलाबाद टेस्ट में इमरान खान की इनस्विंगर जिसपर सचिन आउट हुए , उसके लिए सचिन ने कहा ,' फुट भर आत आला ' यानी एक फीट अंदर आई ... - सचिन को गु्स्सा भी आता है। अपनी इच्छा के खिलाफ परिवार के साथ फोटो खींचने के लिए एक पत्रकार को सचिन ने खूब लताड़ा था - सचिन जब छोटे थे तब उन्हें क्रिकेट के आंकड़ों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी - पहली बार किसी अखबार को इंटर्वयू एक ईरानी रेस्त्रां में बैठकर दिया था - पत्रकारों के फोन कॉल से परेशान होकर एक बार उन्होंने उसी कॉलनी में एक दोस्त के घर फिल्में देखकर कई दिन बिताए - उनकी पसंदीदा फिल्म है ' जाने भी दो यारो ' - सचिन को ऐक्शन फिल्में काफी पसंद हैं - रणजी , ईरानी और दलीप ट्रॉफी में अपने पहले मैचों में ही शतक जड़े थे सचिन ने - परंपरागत पोशाक शायद ही कभी पहनते हैं - सचिन फॉर्म्युला वन के शौकीन हैं और माइकल शुमाकर के फैन हैं - अमिताभ ने सचिन को ' देश की धड़कन ' बताया था - सचिन खाने के काफी शौकीन हैं। सलिल अंकोला के साथ वह ज्यादा खाने की शर्त लगाते थे और हमेशा जीत जाते थे - एक ऐसा भी वक्त था जब सचिन एक ही बार में 8 वड़ा पाव खा सकते थे - भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1989-90 में नेपियर टेस्ट में जॉन राइट ने 88 के स्कोर पर उनका कैच लपका और सचिन सबसे कम उम्र में टेस्ट सेंचुरी लगाने से चूक गए - सचिन पहले फास्ट बोलर बनना चाहते थे और इसके लिए MRF पेस एकैडमी भी गए जहां डेनिस लिली ने उनसे बोलिंग की बजाय बैटिंग पर ध्यान देने के लिए कहा - सचिन टेबल टेनिस खेलते हैं , दोनों हाथों से खेल सकते हैं और टूअर पर जाते हैं तो अपना रैकेट साथ ले जाते हैं - सचिन को अपनी मां के हाथ का बना खाना बहुत पसंद है , खासकर मछली - सचिन कभी-कभी अपने स्कूल शारदा आश्रम की टीम के लिए बोलिंग की शुरुआत करते थे - सचिन के किट बैग में उनकी बेटी साराह और अर्जुन द्वारा बनाया एक कॉर्ड रहता है जिस पर लिखा है ' ऑल द बेस्ट पापा ' । - सचिन आज भी अपनी मां रजनी के पांव छुए बगैर घर से नहीं निकलते। - सचिन के पास 50 से अधिक घडि़यों की क्लेक्शन है जिनमें देशी और विदेशी दोनों शामिल हैं। - सचिन को पतंग उड़ाने का शौक है। - दिल्ली आने पर बटर चिकन और दाल बुखारा खाना नहीं भूलते। जब मुंबई में रहते हैं तो वड़ा पाव खाना पसंद करते हैं। - उनको लॉफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव की परफॉमेर्ंस बहुत अच्छी लगती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें