27 Mar 2020, 06:44:00 AM
कोरोना वायरस का प्रसार लगातार बढ़ता ही दिखाई दे रहा है। राज्यों की रिपोर्टों के अनुसार, अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है, जबकि पॉजिटिव केस 727 हो चुके हैं।

फाइल फोटो
हाइलाइट्स:
- महामारी घोषित कोरोना वायरस से देश में मरने वालों की संख्या में इजाफ हुआ है
- गुरुवार को संख्या बढ़कर 20 हो गई, जबकि पॉजिटिव केस अब तक 727 हैं
- कोरोना वायरस से हुईं 20 में से 7 मौते गुरुवार को हुईं, जिसमें मुंबई के 2 मामले सामने हैं
- हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मौतों की कुल संख्या 16 है
कोरोना वायरस से गुरुवार को देशभर में कुल 7 लोगों के मौते हुईं, जो किसी एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौते थीं। इस तरह से अब तक इस संक्रमण से देश में मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 71 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें दिल्ली में चार शामिल हैं। राज्यों की रिपोर्टों के अनुसार, इस प्रकार भारत में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 700 के पार हो गई, जो 727 है। दूसरी ओर, पूरी दूनिया में वायरस से संक्रमितों की संख्या 5 लाख 31 हजार से अधिक हो चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 24 हजार से अधिक है। एक लाख 23 हजार से अधिक लोगों ने इस वायरस को हराते हुए नई जिंदगी पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें